जिन पत्थरों पर लिखा हो श्रीराम,वह पत्थर भी तैरने लगते हैं,आदर्श नगर में डिजिटल रामलीला, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तगण
इमरान देशभक्त
रुड़की।देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा रामलीला में समुद्र पर पुल के निर्माण की लीला का मंचन दिखाया गया। नल और नील नाम के दो वानर पानी में जो भी पत्थर राम का नाम लिख कर फेंकते हैं, वह तैरने लगते हैं।अन्य वानर पत्थर लाते हैं,नल और नील इन्हें समुद्र में फेंकते हैं।धीरे-धीरे पुल बन जाता है।तत्पश्चात श्रीराम जी की सेना इसी पुल से लंका विजय के लिए जाती है।रामलीला मंचन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस रामलीला में रामभक्तों की बहुत भीड़ देखी गई।मंचन की शुरुआत पंडित कृष्ण चमोली जी द्वारा भगवान की आरती के साथ हुई।
अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,समाजसेवी व निदेशक अशोक चौहान, नरेश यादव(समर्पण सोसाइटी), एडवोकेट संजीव वर्मा,समाजसेवी,मनोज वर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी रहे।अतिथिगणों ने कहा कि रामायण का सन्देश जनजन में प्रेम सद्भावना पहुंचाना है।श्रीराम चरित्र का प्रचार सनातन धर्म का प्रचार करने जैसा है।यह सोसाइटी विगत सात सालों से निरंतर राम सेवा भाव से सनातन धर्म की सेवा कर रही है,जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।रामलीला कमेटी द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया,इससे पहले पंडित कृष्ण चमोली जी के साथ ने भगवान की आरती व मंत्र उच्चारण कर रामलीला का शुभारम्भ किया।रामलीला समिति के अध्यक्ष आदित्य तोमर और संरक्षण सचिन कश्यप ने बताया कि सभी रामभक्त और सोसाइटी सदस्य रामलिला का मंचन को लेकर हर्ष और उत्साह से भरे हुए हैं।इस अवसर पर राजा राम,विनोद कुमार,रमन सैनी,सुभाष अग्रवाल,राजू कश्यप,कोषाध्यक्ष सचिन नामदेव,संयम वर्मा,कमल भाटी,प्रदीप चौहान,राज कश्यप,आदित्य कौशिक,अनमोल शर्मा, निखिल वर्मा,मयंक देव, राकेश यादव,अनुज सैनी,विपिन सैनी,राजकमल, रजनीश राणा,आशीष कश्यप आदि मौजूद रहे।।
जिन पत्थरों पर लिखा हो श्रीराम,वह पत्थर भी तैरने लगते हैं,आदर्श नगर में डिजिटल रामलीला, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तगण