Blog

एच एन बी जी यू श्रीनगर (गढ़वाल) में दो दिवसीय खगोलीय टेलीस्कोप निर्माण कार्यशाला संपन्न 

छात्रों और शिक्षकों के लिए यह कार्यशाला खगोल विज्ञान में आगे की खोज के लिए प्रेरणादायक - प्रो0 रौथान

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू), श्रीनगर (गढ़वाल) के खगोल भौतिकी तारामंडल एवं भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा यूकॉस्ट, देहरादून के सहयोग से 19-20 मार्च 2025 को दो दिवसीय खगोलीय टेलीस्कोप निर्माण कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यशाला में 65 छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टेलीस्कोप निर्माण एवं खगोलीय अवलोकन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. एम.एम.एस. रौथान और डॉ. के.डी. पुरोहित (सलाहकार, रूसा, उत्तराखंड सरकार एवं अध्यक्ष, विभा उत्तराखंड) की उपस्थिति में हुआ। इसके साथ ही प्रो. हेमवती नंदन पांडेय (निदेशक, आरडीसी) और प्रो. राम साहू (अध्यक्ष, आईआईसी) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यशाला की शुरुआत खगोल भौतिकी के परिचयात्मक व्याख्यान से हुई, जिसमें टेलीस्कोप की संरचना, घटकों और उनके अनुप्रयोगों पर चर्चा की गई। इसके बाद डॉ. आशीष रतूड़ी ने खगोलीय टेलीस्कोप पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया।

इस कार्यशाला का प्रमुख आकर्षण हाथों-हाथ टेलीस्कोप निर्माण, कोलिमेशन और एलाइनमेंट सत्र रहा, जिसका संचालन श्री तुषार पुरोहित और श्री एम. मेटे (आईयूसीएए, पुणे) द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को स्वयं टेलीस्कोप बनाने और उसे सुचारू रूप से कार्य करने के लिए समायोजित करने का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ। कार्यशाला का समापन इंटरएक्टिव चर्चा सत्र और स्काई वॉचिंग कार्यक्रम के साथ हुआ, जहां प्रतिभागियों ने रात के आकाश में विभिन्न खगोलीय पिंडों का अवलोकन किया और अपने सीखे हुए ज्ञान को व्यावहारिक रूप से लागू किया।

यह कार्यशाला सिद्धांत और प्रयोगात्मक ज्ञान का उत्कृष्ट समावेश थी, जिससे प्रतिभागियों को खगोलीय अवलोकन और टेलीस्कोप प्रौद्योगिकी की गहरी समझ प्राप्त हुई। छात्रों और शिक्षकों के लिए यह कार्यशाला खगोल भौतिकी और अवलोकनात्मक खगोल विज्ञान में आगे की खोज के लिए प्रेरणादायक रही। इस कार्यशाला में प्रो. टी.सी. उपाध्याय, डॉ. पूनम मियां, डॉ. शुभ्रा काला, डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. संजय कुमार उपाध्याय और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!