हरिद्वार

एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय की दो छात्राओं का ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हुआ चयन  

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार । महाविद्यालय में की बी ए की छात्रा पूजा सिंह का टिहरी गढ़वाल तथा बी. एस. सी. की छात्रा रवीना का पौड़ी गढ़वाल में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ इस अवसर पर आज महाविद्यालय में दोनों छात्राओं का प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, आतंरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ संजय कुमार माहेश्वरी तथा कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक  मोहन चंद पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी ने दोनों छात्राओं को शुभच्छायें प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं इसी प्रकार सफलता अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करते रहें। श्रीमहन्त ने अन्य छात्र-छात्राओं को भी दोनों छात्राओं की सफलता से प्रेरणा लेने के लिए अपील की। उन्होंने कालेज प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं कालेज परिवार को भी अपनी ओर से बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि महाविद्यालय का कैरियर काउसिंलिंग सेल निरन्तर छात्र-छात्राओं के कैरियर में उन्नति के लिए प्रयत्नशील है और इसी प्रकार से भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की सफलता की अपेक्षा करता है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनों छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह सफलता कड़ी लगन और मेहनत का परिणाम है तथा महाविद्यालय परिवार उनकी इस सफलता पर अत्यधिक हर्ष महसूस करता है।

दोनों छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अपने माता पिता के साथ साथ कॉलेज के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों को दिया उन्होंने कहा कि उन्हें एस एम जे एन कॉलेज के विद्यार्थी होने पर अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही हैं

Related Articles

Back to top button