हरिद्वार

महिलाओं को आत्मनिर्भर  एवं सशक्त बनाने हेतु  युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे है विभिन्न कार्यक्रम – प्रमोद चंद्र पांडेय

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार 11 अक्टूबर 2024। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त,  आत्मनिर्भर बनाने,   रोजगार क़े अवसरों में वृद्धि कराने एवं  महिलाओं क़े कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रकार के  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में  जिला युवा कल्याण अधिकारी क़े निर्देशन में जनपद हरिद्वार की स्थानीय महिलाओं को रोजगारपरक “व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत विकासखण्ड खानपुर की 04 ग्राम पंचायतों में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत तुगलपुर में  मोनिका, ग्राम पंचायत कलसिया में  गुड्डी देवी, ग्राम पंचायत न्यामतपुर में  संयोगिता तथा ग्राम पंचायत गिद्धावाली में  ऊषा देवी द्वारा महिलाओ को सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिविर में सिखाई जा रही बारीकीयों को पूरी तन्मयता से समझें, सीखे और सिलाई कार्य में पारंगत हासिल करें ताकि उन्हें अपनी आजीविका चलाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उक्त कार्यक्रम में मुकेश कुमार भट्ट व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग, मा० ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ब्लॉक कमाण्डर  मदनपाल, स्वयंसेवक  रामजी तिवारी,  समीर खेल प्रशिक्षक, स्वयसेवक आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!