एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

व्यवहारिकता की क्रांति के तहत बिजली बिलों के खिलाफ हल्ला बोल ,  8अगस्त को आम आदमी की टीम  करेगी  पैदल मार्च – संजय सैनी

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने बताया कि बिजली के बिलों में हुई बढ़ोतरी को लेकर उनकी पार्टी आम जनता की समस्या सरकार तक पहुंचाने का काम कर रही है इसी को लेकर आगामी 8 अगस्त को देवपुरा चौक पर एकत्रित होकर पैदल मार्च  कर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन एवं  उनके माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संजय सैनी ने बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है बावजूद इसके अन्य राज्यों से ज्यादा महंगी बिजली उत्तराखंड में मिलती है। स्मार्ट मीटर के नाम पर ज्यादा बिल आना, सर चार्ज के नाम पर वसूली, 12 महीने की जगह 14 महीने बिल आना ऐसी तमाम समस्याएं हैं जिससे प्रतिदिन जनता को दो-चार होना पड़ता है। जबकि इससे इतर दिल्ली और पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहां पर दूसरे प्रदेशों से बिजली आयात करने के बाद भी 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है।

बिजली बिलों के नाम पर धांधली कर पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है। आम आदमी पार्टी सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणी रही है। जनता की समस्याओं और प्रदेश में महंगी बिजली के खिलाफ आम आदमी पार्टी व्यवहारिकता की क्रांति अभियान के अंतर्गत जन आंदोलन खड़ा करने जा रही है।

जिसमें पार्टी सिटी मजिस्ट्रेट महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेज कर जल्द से जल्द प्रदेश में बढ़ती बिजली और अनियमिताओं के खिलाफ ज्ञापन देगी और प्रत्येक 60 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष की मौजूदगी में घर-घर अभियान चलाएगी और जनता को जागरूक करने का काम कर इसे जन आंदोलन बनाएगी।

 

Related Articles

Back to top button