Blog

बेरोजगार संघ से  युवाओं को जोड़ने हेतु संघ के सदस्यों ने भवाली में की एक  बैठक 

बेरोजगार संघ से  युवाओं को जोड़ने हेतु संघ के सदस्यों ने भवाली में की एक  बैठक

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

नैनीताल ।  बेरोजगार संघ के युवाओं ने  एक  बैठक  का आयोजन किया बैठक में  शहर के कई युवाओं ने हिस्सा लिया और बेरोजगार संघ से जुड़ने की इच्छा जताई।

बैठक में संबोधित करते हुए  संघ के विधानसभा सचिव कबीर साह ने युवाओ को बेरोजगार संघ की कार्यप्रणाली के बारे में बताया की किस तरह बेरोजगार संघ छात्रों के हितो के लिए लड़ाई लड़ रहा हैं व प्रदेश की परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर भी लगातार आवाज उठा रहा हैं। संघ के विधानसभा कार्यकारणी सदस्य प्रदीप आर्य ने युवाओ से कहा कि अगर किसी को भी अपने आस-पास कोई समस्या हैं तो वे हमतक अपनी समस्या पहुंचाये हमारी कोशिश रहेगी कि अधिकारियो के समक्ष आपकी परेशानियो को रखा जाए और उसका जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। संघ के विधानसभा अध्यक्ष पवन रावत ने बताया की भवाली नगर ईकाई के लिए भी नामों की लिस्ट फाइनल कर दी गई हैं जल्द ही कार्यकारिणी का एलान कर दिया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नैनीताल विधानसभा अध्यक्ष पवन रावत, विसं सचिव कबीर साह, कार्यकरणी सदस्य तरूण कुमार, प्रदीप आर्या, दीपक आर्या, मनोज बोरा और अन्य युवा नितेन्द्र सिंह बिष्ट, अभय कुमार, भास्कर आर्या, मंयक, राहुल रावत आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button