उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं होगी अक्टूबर माह में
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा सोलहवां सस्कृत महोत्सव के अंतर्गत खंड स्तरीय, जनपद स्तरीय के साथ ही राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर माह में प्रारंभ होगीं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरिद्वार जनपद के जनपद संयोजक डॉ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष से भी खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15-16 अक्टूबर को उत्तराखंड के प्रत्येक विकासखंड में आयोजित होगीं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी संस्कृत नाटक, संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृतवाद विवाद, संस्कृत आशु भाषण, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित होगी उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में कक्षा छ:से स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें संस्कृत शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, के साथ ही उच्च शिक्षा से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों के किसी भी विधा का विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकता है।
जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिताएं संपन्न होगीं साथ ही खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी मार्गदर्शन की भूमिका में रहेंगे।
डॉक्टर नवीन पंत ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी/मार्गदर्शक द्वारा हरिद्वार के जनपद सहसंयोजक के रूप में डॉक्टर विजय त्यागी बीड़ी इण्टर कॉलेज भगवानपुर को जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंड संयोजकों की भी घोषणा कर दी है जिसमें बहादराबाद खंड संयोजक राजकुमार वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर,रुड़की विकासखंड संयोजक केशव दयाल सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेलना, भगवानपुर खंड संयोजक उर्वशी पंवार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिकरौढा, नारसन विकास खंड संयोजक जितेंद्र पवार राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा, खानपुर खंड संयोजक सुधारानी नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर एवं लक्सर विकासखंड संयोजक लल्लन प्रसाद राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर को बनाया गया है। जनपद संयोजक डॉ नवीन पंत ने बताया कि इस बार पुरस्कार धनराशि भी बढ़ा दी गई है खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर पाएंगे साथ ही उन्होंने हरिद्वार के माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्र छात्रों से अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की अपील की।