Blog

जहां मॉ भगवती का वास, धर्म, कर्म, आस्था वहां पर परिवारों में मिलेगी एकरूपता: यतीश्वरानंद

जियापोता में भगवतीपुरम कॉलोनी में मॉ भगवती के 9वें विशाल जागरण में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद

कमल मिश्रा 

पथरी। जियापोता में भगवतीपुरम कॉलोनी में मॉ भगवती का 9वां विशाल जागरण हुआ, जिसमें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जहां मॉ भगवती का वास होता है, धर्म कर्म और आस्था होती है, वहां पर संस्कार होते हैं और परिवारों में एकरूपता होती है। ऐसे परिवारों में सुख समृद्धि होती है। उन्होंने कॉलोनीवासियों से वहां की समस्याएं बताने को कहा और आश्वासन दिया कि सभी पर जल्द काम होगा।

जियापोता में भगवतीपुरम कॉलोनी में आयोजित मॉ भगवती के 9वां विशाल जागरण में वहां के परिवारों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने मॉ की जोत जलाकर जागरण का शुभारंभ किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को जागरण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में हर धर्म और अपने आराध्यों की पूजा करने का प्रावधान है और सभी मिलजुलकर कार्यक्रम कर एक अच्दा संदेश देते हैं। ये सभी की आगामी पीढ़ी को सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में एकरूपता नहीं हैं, वहां पर तरह—तरह की घटनाओं के होने की सूचना मिलती रहती है, लेकिन जहां अपनी संस्कृति और परंपराओं का निर्वहन होता है, वहां पर कोई घटना नहीं होती।

विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रो एसके बत्रा, अरविंद अग्रवाल, शैलेश मोदी, प्रो शिवकुमार चौहान ने सभी को माता के जागरण को सुनकर अपने मन में भक्ति का भाव पैदा करने का संदेश दिया। इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष अमित चौहान, बालम सिंह नेगी, ग्राम प्रधान कृष्णपाल सिंह, प्रखर कश्यप, पंकज चौहान, सन्नी कुमार, मायाराम कश्यप, नरेंद्र कश्यप, केपी सैनी, रविंद्र प्रधान, अश्वनी चौहान, अरुण कश्यप, अरुण उपाध्याय, ललित उपाध्याय, कृपाल तोमर, अशोक राज, संजय भाटी, धर्मेंद्र, मुकेश राय, नरेश औली, बिकल सिंह, नरेंद्र सावंत, रमेश जोशी, नेत्रपाल सिंह, चतुर सिंह, विजय रौतेला, कुंदन सिंह, महेश पुरी, महेश मेहरा, महावीर सिंह, श्रवण चौहान, विवेक चौहान आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!