रुड़की

निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे 151जोड़े, को दिया आशीर्वाद

इमरान देशभक्त 

रुड़की। खानपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय निर्दलीय विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने समर्थक जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे राजनीति में धन कमाने नहीं, बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं। उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र में विकास के साथ-साथ गरीबों,असहायों व जरूरतमंदों की सेवा करना भी है। उक्त् बातें उन्होंने निकटवर्ती मेहवड कलां में आयोजित 151-निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कहीं।

उन्होंने नवयुगल दम्पतियों के जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि वे राजनीति में सेवा के लिए आएं हैं।समाज में बहुत एैसे परिवार हैं,जो बहुत ही गरीबी में रहकर अपना जीवन यापन कर रहें हैं,जिसे लेकर उन्हें बड़ा दुखी होना पड़ता है। कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह कराकर उनको बेहद सन्तुष्टी का अनुभव होता है।उन्होंने कहा कि गत अनेक वर्षों में उनके द्वारा की सैकड़ों कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाए गए हैं और आगे भी ये क्रम जारी रहेगा। विधायक उमेश कुमार शर्मा ने दान-दहेज के साथ-साथ सभी वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया।सामूहिक विवाह सम्मेलन में आए हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया तथा विधायक उमेश कुमार शर्मा के इस पुनीत कार्य को लेकर सभी ने उनकी भूरीभूरी प्रशंसा की।विवाह समारोह में आए हिंदू जोड़ों की पुरोहितों द्वारा धार्मिक रस्म से तो,वहीं मुस्लिम जोड़ों का मुफ्ती द्वारा निकाह पढ़ाया गया।इस अवसर पर कैप्टन जेसी भट्ट,जुबेर काजमी,राव मोहम्मद उमर,कारी मोहम्मद उस्मान,राव मोहम्मद इमरान,जुबेर मलिक,रवि चौधरी,मुफ्ती मोहम्मद रियासत,अखिल चौधरी,मुफ्ती मोहम्मद मासूम,मुफ्ती मोहम्मद सलीम,आस मोहम्मद,मुसर्रत अली,तनुज राठी,हर्षवर्धन,सोनू राठी, कारी मोहम्मद शहजाद,आरिफ कुरैशी राजस्थान,मोहम्मद जुनैद,राव अजहर आदि बड़ी संख्या में टीम उमेश कुमार के सदस्य मौजूद रहे।संचालन प्रेम सिंह चौहान तथा एडवोकेट मोहम्मद सभी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!