रुड़की
कुष्ठ आश्रम पहुंच चौधरी सुभाष नंबरदार ने किए फल वितरित,पवित्र नवरात्रों में भक्तों की सेवा से मिलता है कई गुना फल
इमरान देशभक्त
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने नवरात्रि के पावन अवसर पर कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किये।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है तथा इसमें किए गए सत्कर्मों का कई गुना पुण्य प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि मां भगवती नवरात्रों में भक्तों की सेवा करने से बहुत ही प्रसन्न होती है तथा अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती है।कुष्ठ आश्रम में पहुंचे चौधरी सुभाष नंबरदार में सभी से आशीर्वाद लिया तथा कहा कि वह प्रत्येक त्योहारों एवं शुभ अवसरों पर कुष्ठ आश्रम पहुंचकर अपनी सेवा प्रदान करते हैं,जिससे उन्हें आत्मिक शांति का अनुभव होता है।