नगर आयुक्त ने किया नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण
कमल मिश्रा
हरिद्वार, 6 जून 2025
हरिद्वार 6 जून 2025 । नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार नंदन कुमार द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों—देवपुरा चौक, अग्रसेन चौक, ऋषिकुल चौक तथा रानीपुर मोड़—का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि गर्मियों में आम नागरिकों व सेवा भाव से जुड़े संगठनों द्वारा सड़कों पर राहगीरों को ठंडा पानी, शरबत एवं अन्य पेय पदार्थ वितरित किए जा रहे हैं, जो कि निःसंदेह सराहनीय है।
किन्तु निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अधिकतर लोग इस सेवा कार्य में single-use plastic जैसे कि डिस्पोज़ल गिलास, प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीपैक आदि का प्रयोग कर रहे हैं, तथा वितरण स्थलों पर उचित आकार के डस्टबिन की भी व्यवस्था नहीं की गई है। इसके परिणामस्वरूप प्लास्टिक कचरा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर फैल रहा है, जिससे स्वच्छता एवं पर्यावरणीय संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इस पर नगर निगम हरिद्वार की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि सेवा कार्य करते समय single-use plastic का प्रयोग बिल्कुल न करें। यदि पेय वितरण किया जा रहा हो तो बायोडिग्रेडेबल कप अथवा पुनः उपयोग योग्य बर्तनों का ही प्रयोग करें। इसके साथ ही, पर्याप्त आकार का डस्टबिन साथ रखें, ताकि कोई भी राहगीर उपयोग के बाद कचरा यत्र-तत्र न फेंके।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्लास्टिक मुक्त हरिद्वार के संकल्प को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझे और पर्यावरण-संवेदनशीलता का प्रदर्शन करे।
नगर आयुक्त द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु समस्त संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया है।