Blog

सफाई कर्मियों ने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना को सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र

इमरान देशभक्त 

 रुड़की। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य विनय प्रताप,मेयर अनीता अग्रवाल,सहायक नगर आयुक्त,स्वास्थ्य अधिकारी,वित्त अधिकारी एवं समस्त अधिकारी की मौजूदगी में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना को देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ,संबंध भारतीय मजदूर संघ,सफाई कर्मचारी यूनियन के नगर महामंत्री,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने अपनी समस्त पदाधिकारियों ने छह सूत्रीय मांग पत्र दिया,जिसमें बीस वर्षों से कार्य कर रहे स्वच्छता समिति आउटसोर्सिंग से जुड़े समस्त कर्मचारियों और कूड़ा वाहन चालकों को नियमित अथवा संविदा पर तीस हजार रुपए वेतन दिया जाए।पक्के कर्मचारी का एसीपी व पुराना बीमा का भुगतान जल्द दिलाने और कार्य से हटाए गए अस्थाई छह सफाई कर्मचारियों को उनके स्थान पर उनके परिवार को एक नियुक्ति और उन कर्मचारियों को पेंशन एवं भुगतान दीए जाने के साथ सभी मांग पत्रों के साथ-साथ संगठन ने यह अनुरोध किया है कि नगर निगम रुड़की,नगर पंचायत पिरान कलियर,इमली खेड़ा,रामपुर नगर पंचायत में कार्यरत मोहल्ला स्वास्थ्य समिति और आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित संविदा अथवा तीस हजार रुपए वेतन प्रतिमाह देने का शासन आदेश पत्र जारी किया जाए।सफाई कर्मचारियों को अपने परिवार की आत्म रक्षा के लिए आंदोलन हेतु तीस दिन के उपरांत अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने के लिए बाधय होगा,जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम रुड़की एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष की होगी।पत्र देने वालों में नगर अध्यक्ष विमला देवी,राजपाल सिंह,विनोद डोगरा,सनी कुमार,अशोक कुमार,विपिन कुमार,विवेक डोगरा,रामनाथ,सुनील कुमार,जॉनी बेनीवाल,दीपक भवानी,प्रेमचंद बिनु,जोगिंदर,राजू बिरला,सोनू बिरला,दीपक कुमार,काककी रानी,दीपक कुमार, दीपक कांगड़ा, आदि समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों ने राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना को सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!