उत्तराखंडबागेश्वर

जनपद बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ

जिलाधिकारी ने स्वयं वितरित किए दिव्यांगता प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री का संदेश लाइव टेलीकास्ट

बागेश्वर 17 सितम्बर 2025।

जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद बागेश्वर में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ आज जिला अस्पताल प्रांगण से जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

अभियान के प्रथम दिन जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों—ईएनटी, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर आवश्यक रक्त जांच के सैम्पल लिए गए तथा मानसिक स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाणपत्र, दंत रोग और अन्य बीमारियों की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में बीआईएस प्रमाणन संबंधी जानकारी भी दी गई तथा SHG महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी रही।

इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के नाम सम्बोधन जिला अस्पताल में लाइव टेलीकास्ट किया गया। प्रधानमंत्री जी ने सेवा, समर्पण और जनकल्याण को केंद्र में रखकर सभी देशवासियों से स्वस्थ भारत–समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री का संबोधन ध्यानपूर्वक सुना और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनके संदेश का स्वागत किया।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्वयं मरीजों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और मौके पर समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर जनता को सीधे लाभ पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम हैं।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जिले में कुल 101 शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 82 शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में होंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और व्यवस्थित प्रक्रिया के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक टीम नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करे और यह सुनिश्चित करे कि जनता को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ मिलें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गढिया, सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी, चेयरमैन रेडक्रॉस इंद्र सिंह फर्स्वाण, संजय शाह जगती, जि.प. उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल, सीएमएस डॉ. तपन शर्मा, एसीएमओ दीपक कुमार, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!