विकास खंड बहादराबाद द्वारा किया गया युवा महोत्सव का आयोजन
महोत्सव के दौरान बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ एकांकी नाट्य मंचन रहा आकर्षण का केंद्र
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में विकासखंड बहादराबाद के खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडे एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । युवा महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों द्वारा लोकगीत लोक नृत्य एवं एकांकी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलकियां प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने कहा कि युवाओं को सदैव रचनात्मक एवं क्रियाशील रहना चाहिए और स्वामी विवेकानंद जी का आदर्श वाक्य उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य प्राप्त न हो जाए को दोहराया गया। प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा उन्मूलन माता-पिता और वृद्धो को सम्मान दे इत्यादि विषयों पर एकांकी का मंचन किया गया कार्यक्रम का परिणाम निम्न वत रहा , लोकगीत में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की टीम प्रथम स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट हरिद्वार की टीम जीती तथा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही
लोक नृत्य में
देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की टीम प्रथम तथा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय बहादराबाद की टीम द्वितीय स्थान पर रही
एकांकी नाटक में
श्रीजी कलर ग्रुप की टीम प्रथम सेंट थॉमस एकेडमी की टीम द्वितीय तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही थी
कार्यक्रम में निर्णय की भूमिका में
दो भजमन समन्वयक देव संस्कृति विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, डॉ कंचन तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं वसुधा चक्रवर्ती निदेशक निकुंज धाम संगीत कला केंद्र कनखल के द्वारा निर्णायक की भूमिका अदा की गई। कार्यक्रम का सफल संयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद पूनम मिश्रा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सब रजिस्टार दिनेश राणा, पंडित चंद्र सागर, डॉक्टर चेतन, अशोक यादव , डॉ आरती, रोशनी, सीमा, सहायक अध्यापिका, ब्लॉक कमांडर रामकुमार पीआरडी, स्वयंसेवक कृष्णपाल, दिनेश, सोनवीर विजयपाल मोनू इत्यादि उपस्थित रहे