उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला में 75वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाट वाला में 75वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुशवाहा जी , अध्यापक घनश्याम सिंह जी ग्राम प्रधान यशपाल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव के लोगों के साथ-साथ डॉक्टर शेफाली शुक्ला ने भी प्रतिभाग किया साथ ही लायंस क्लब के द्वारा बच्चों को छोले भटूरे एवं पेस्ट्री का नाश्ता कराया गया एवं ग्राम प्रधान यशपाल जी के द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने कहा कि बच्चे सतत रूप से सक्रिय रहते हैं। यह बच्चे वह विद्वान है जो समाज एवं परिवार के साथ रह रहे हैं। यह कह कर वह देश के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं । उनके अंदर जागरूकता का भाव है ।वह हमेशा विकास की भावना से प्रेरित रहते हैं, केवल उन्हें दिशा निर्देश की जरूरत होती है।
इसी के साथ-साथ देवेंद्र कुशवाहा ने बताया की हमारे इस अति दुर्गम स्कूलों में लायंस क्लब के लोग आकर लगातार बच्चों को प्रेरणा देते रहते हैं ,यह उनका मनोबल बढ़ाते रहते हैं। हम उनके आभारी हैं और हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वह इसी तरह से हमारा मनोबल बढ़ाते रहें। इसमें ग्राम वासियों के साथ-साथ लायंस क्लब के अध्यक्ष श्याम गोयल एवं उनकी पूरी रिलायंस टीम शामिल थी ।
छात्र छात्राओं के द्वारा रंगा रंग प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए श्री हर्षवर्धन सिंह नेगी जी के द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक दीपक बगासी, हरदेव बिष्ट, मनील जोशी, धर्मबीर एवम नम्रता कश्यप उपस्थित थे