वोटिंग लिस्ट में जुड़े नवयुवक वोटरों को दिलायी गयी मतदान करने की शपथ
मताधिकार का प्रयोग करके देश व राज्य के विकास में भागीदार बनें - श्रीमहंत रविन्द्र पुरी
कमल मिश्रा
हरिद्वार । एस एम जे एन महाविद्यालय में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा चुनाव साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में छात्र-छात्रों, शिक्षकों नवोदित वोटरों को व कर्मचारियों को प्राचार्य द्वारा मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष काॅलेज प्रबन्ध समिति ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि प्राथमिकता के आधार पर किया गया मतदान एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता हैं। श्रीमहन्त ने कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके देश व राज्य के विकास में भागीदार बनें, सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभायें एवं राष्ट्र को एक राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर ले जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य एवं ए ई आर ओ प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने सभी छात्र-छात्राओं विशेषकर जो प्रथम बार मतदाता हेतु अर्ह हो रहे हैं उनसे मताधिकार करने को प्रेरित किया।
पॉपउन्होंने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण व आन्तरिक गुणवत्ता आवश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, श्रीमती रिंकल गोयल, रिचा मिनोचा, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, डाॅ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, अंकित बंसल कविता छाबड़ा , डॉ सुगंधा वर्मा, आस्था आनंद, अर्पित गुप्ता, अर्शिका, भावेश, वैशाली, मानसी वर्मा, शशांक, तरुण, अर्पण धीमान, अभय धीमान, जय गुप्ता, मेघा सिंह, नितिका, सोनाली आदि छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।