एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

शहरी विकास मंत्री ने नगर आयुक्त को ग्राम सराय में शीघ्र सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के दिए निर्देश

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार 22 फरवरी ।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल गुरुवार को ग्राम सराय में चल रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग का निरीक्षण किया।  इस अवसर पर यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉ अग्रवाल को बताया कि प्लांट से लगातार दुर्गंध उठने के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके अलावा प्लांट से गंदा पानी निकलता है, जो सड़कों पर बहता है।

डॉ अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद स्वयं मौके पर दुर्गंध महसूस की। डॉ अग्रवाल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके से ही नगर आयुक्त वरुण चौधरी को दूरभाष पर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्गंध के लिए लगातार दवा का छिड़काव किया जाए। इसकी मॉनीटरिंग भी की जाए।

डॉ अग्रवाल ने प्लांट से गंदा पानी निकालने की समस्या पर कहा कि कूड़ा ट्रॉली पर तिरपाल का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त को दोनों ही काम की मॉनिटरिंग बार-बार करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में इस तरह की गई लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई भी की जाए।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर,नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत , जिला महामंत्री भाजपा हरिद्वार आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण उत्तर डॉ प्रणव यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान सराय मनीष कुमार, ग्राम प्रधान एक्कड ऋषिपाल सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सराय चेतन यादव, अंकित चौहान, अमन गुप्ता, अंकित शर्मा, पवन यादव,उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button