भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया लाभार्थी संपर्क अभियान
कमल मिश्रा
हरिद्वार। राजपूत धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी कनखल मंडल द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच कर मोदी जी की राम-राम पहुंचाने का काम करेगा और केंद्र सरकार , प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से जो लाभ लाभार्थी को मिला है उसके लिए लाभार्थी को भारतीय जनता पार्टी को 400 पार के लक्ष्य तक पहुंचाने का आग्रह करेगा
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री आशु चौधरी ने इस अभियान को किस प्रकार कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना है उस बारे में जानकारी दी और कहा कि तय समय सीमा के अनुसार ही कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करना है ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट कहा कि कनखल मंडल की पूरी टीम भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश को शीघ्र ही धरातल पर उतारने का कार्य करेगी भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को शीघ्र ही पूरा करेगा
इस अवसर पर मंडल महामंत्री अनिमेष शर्मा लोकसभा विस्तारक प्रमोद मिश्रा, प्रशांत शर्मा, अखिलेश पवार, मीनू मित्तल , ममता सैनी अश्वनी चौहान प्रीति गुप्ता डॉक्टर हरीश चौहान, नितिन शुक्ला, मुकुल प्रराशर, राधे कृष्णा शर्मा, प्रशांत सैनी , नितिन माना , सुरेश शर्मा , गौरव गंगा , छवि पंत , तरुण अग्रवाल , लक्ष्मण कटारिया, धीर सिंह, सर्वेश प्रजापति अजय राजपूत , विपिन , शिवा लोधी, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे