Blog

नगर आयुक्त ने नालों की सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक, दस जून तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

 

रुड़की( वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त)।बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व नगर निगम द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में नाले-नालियों की सफाई का कार्य जोरशोर से कराया जा रहा है।नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह वर्षा आरंभ होने से पूर्व नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा,जिसके लिए नाला गैंग के द्वारा सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीम लगाकर इस कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं,जोकि वर्षा के समय में नगर में होने वाले जल-भराव की समस्या से नगरवासियों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।इसी को लेकर नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार द्वारा नगर निगम सभागार में नालों की सफाई हेतु एक समीक्षा बैठक की गई,जिसमें उन्होंने अब तक हो चुके नालों की सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली,साथ ही निर्देश दिए कि आगामी दस जून तक सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए,वहीं उन्होंने कहा कि नाला सफाई में नगर वासियों का सहयोग और नालों के अतिक्रमण को हटाने में स्वयं आगे आएं,जिससे कि इन नालों की सफाई का कार्य बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।सफाई नायकों ने नगर के लगभग चौंतीस छोटे-बड़े नालों की सफाई होने की जानकारी दी।

नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर साफ हुए नालों की सफाई का निरीक्षण करेंगे,यदि नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं पाई गई तो वह उचित कार्रवाई भी करेंगे।उन्होंने शेष बचे हुए नालों की सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि नगर में जिन नालों के ऊपर अतिक्रमण है वह व्यक्ति उस अतिक्रमण को स्वयं ही हटा ले अन्यथा वह ऐसा नहीं करता तो अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम को भेज अतिक्रमण हटाया जाएगा।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,एई प्रेम कुमार,सफाई निरीक्षक अमित कुमार,सचिन चौधरी,मृदुल कुमार तथा मोहन सिंह सहित अन्य निगम के सफाई कर्मी,सफाई नायक व सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button