Blog

रेलव क्रॉसिंग पर पूर्व की भांति लोहे का पुल बनाने  को लेकर  क्षेत्र वासियों ने नगर विधायक  से की मांग

 

(वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द)/प्रवीन कश्यप

हरिद्वार।  ब्रह्मपुरी स्थित नगर कोतवाली के पीछे के इलाके में रहने वाले लोगों ने पूर्व में बने पुल की तरह लोहे का पुल यथा स्थान बनाने की मांग की है क्योंकि क्षेत्र वासियों को 2 किलोमीटर का चक्कर काट कर अपने काम के लिए जाना पड़ता है। रेलवे द्वारा वहां लोहे का पुल बनाया गया था जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता  था और साथ ही आने जाने में  क्रॉसिंग करने का  भी कोई  भय नहीं था।

लेकिन पुल हटाये जाने के बाद फिर से  क्षेत्र वासियों को क्रॉसिंग करने ने भय  का सामना करना पड़ता है। I  लाइन के ऊपर से पूर्व की तरह यथास्थान पुल बनाये जाने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुका है और क्षेत्रवासी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री रेल मंत्री को पत्र भेजकर क्षेत्र वासियों की समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई है।

आज भी इस समस्या को लेकर  आरती बिष्ट, तीर्थ आहूजा, प्रमिला, शीला, गुड्डी भदोरिया, कैलाश जोशी, रानी, आहूजा हंसी नेगी, जितेंद्र पांडे, अंकित कोरी, लक्ष्मी प्रसाद, मुकेश कांता , रानी, शिव प्रेम जयेंद्र कश्यप, अनूप मुनेश, रेनू गाइन गीत विजय गुजराती दिनेश गुजराती आदि आनेको लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र माननीय मदन कौशिक को भेजा गया तथा क्षेत्र वासियों की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए क्षेत्र वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!