रुड़की

विहिप नेता शिव प्रकाश त्यागी के नेतृत्व में निकली शौर्य जागरण यात्रा,गौकसी तथा बढ़ती आबादी पर जताई चिंता

इमरान देशभक्त 

रुड़की। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा कार्यक्रम संयोजक शिव प्रसाद त्यागी के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में बाइक,कार,ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन शामिल रहे।यह यात्रा नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए नगर निगम रुड़की पर समाप्त हुई।नगर निगम में आयोजित सभा में हिंदू समाज के और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि नगर में लगातार बढ़ रही मुस्लिम आबादी चिंता का विषय है।रुड़की क्षेत्र के अंदर पिछले एक वर्ष में देखा जाए तो गौकशी के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं।सरकार को गौकशी पर और सख्त कानून बनाने चाहिए,जिससे कि गाय काटने वालों पर रासुका के तहत कार्यवाही हो सके।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि रुड़की में कुछ स्थानों पर लगातार हिंदू विरोधी ताकते पनप रही है।उनका संगठन इसका डटकर सामना करेगा और हर समस्या का मुंहतोड़ जवाब देगा।इस दौरान विहिप के विभाग मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने कहा कि हम हिंदू लोग कानून को मानने वाले लोग हैं और हम सभी काम कानून के दायरे में रहकर करते हैं,यदि हिंदू विरोधी विरोधी ताकतें इसी प्रकार से पनपती रही तो हिंदू,बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद चुप नहीं बैठेगा।भविष्य में यदि कोई भी ऐसी घटना होती है तो उसका विरोध किया जाएगा।कहा कि आरोपी पर हम स्वयं भी कार्रवाई करने में सक्षम है।इस दौरान संत दिनेशानंद भारती ने कहा कि संत समाज हिंदुओं की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री अमित जी,जिला संगठन मंत्री अर्जुन,जिला मंत्री पंकज बिश्नोई,चन्द्र प्रकाश बाटा, सूर्य कान्त सैनी,दिलीप मेहंदीरत्ता,संजय धीमान,भानु ,मोंटू,सुनील,अजय प्रताप,सरवन, संजय,देवेंद्र पाल, विनोद त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!