Blog

डॉ आचार्य ओम महाराज, अमृता राम और साध्वी प्रेमागिरी को महामंडलेश्वर पद पर किया गया विभूषित

 

हरिद्वार 6 फरवरी 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद)

प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान षडदर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत गोपाल गिरी महाराज के पावन सानिध्य में डॉ आचार्य ओम महाराज,  अमृत राम तथा साध्वी प्रेमागिरी  महाराज को 13 अखाड़े के संत महापुरुषों के पावन सानिध्य में तथा षड दर्शन साधु समाज के तत्वाधान में महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री पंच दसनाम आहवान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज ने कहा अखाड़े के पावन सानिध्य में तेरा अखाड़े के संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच तीन संत महापुरुषों को महामंडलेश्वर पद पर विभूषित किया जाना अत्यंत सौभाग्य शाली पर्व है तीनों संत महापुरुष धर्म एवं सनातन की पताका फहराने का पावन कार्य कर भक्तों को धर्म कर्म के माध्यम से कल्याण का मार्ग दिखायेगे वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें सतगुरु की शरण प्राप्त होती है सतगुरु इस पावन धरा भारत भूमि पर किसी तीर्थ से कम नहीं होते उनके दर्शन मात्र से तीर्थ पर जाने से जो पुनीत फल प्राप्त होते हैं उन्ही फलों की प्राप्ति गुरुजनों के दर्शनों से प्राप्त होती है सतगुरु नाम जहाज है चढ़े से उतरे पार जो सतगुरु की शरण में गया वह भवसागर पार हो गया ऐसे सतगुरु के श्री चरणों में बारंबार प्रणाम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!