एक्सक्लूसिव खबरें

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन  के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महासचिव अनिल रावत बने

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला हरिद्वार इकाई की एक बैठक रानीपुर मोड के फन एण्ड फूड में आयोजित की गयी। बैठक का मुख्य उददेश्य जिला हरिद्वार इकाई का कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुए।

बैठक में सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व महासचिव अनिल रावत को चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व महासचिव अनिल रावत को अपनी शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि वे अपनी कार्यकारिणी का जल्द ही गठन कर संगठन को और मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने व महासचिव अनिल रावत ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी मिली है उसे हम बखूबी निभायेंगे और सभी को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य है कि वे पत्रकारों की हर समस्या को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और सभी मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा पूर्व महासचिव मनीष कागरान, नरेन्द्र प्रधान, मनीष पाल, संजय लाम्बा, मित्रपाल, बबलू थपलियाल, धर्मराज, हर्ष तिवारी ने भी नव नियुक्त जिलाध्यक्ष व महासचिव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के हित में काम करने की अपेक्षा की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!