हरिद्वार

शिवरात्रि पर गंगा आरती से पूर्व हुआ गंगा घाट  हुआ स्वच्छ,  स्वच्छता में  निगम की एक नई  पहल

 

हरिद्वार |

इस बार शिवरात्रि के पावन अवसर  पर  नगर निगम हरिद्वार द्वारा स्वच्छ स्वच्छता की एक नई  पहल की है।  अब तक यह होता आया था कि नगर निगम द्वारा शिवरात्रि की रात्रि को विशेष सफाई अभियान चलाया जाता था, जो पूरी रात चलकर अगले दिन प्रातः तक संपन्न होता था। परंतु इस वर्ष, नगर निगम ने इस परंपरा को तोड़ते हुए एक नई मिसाल कायम की है।

इस बार नगर निगम द्वारा पूर्व योजना के तहत एक विशेष सफाई योजना तैयार की गई, जिसके अंतर्गत संपूर्ण मेले की अवधि के दौरान निरंतर सफाई कार्य जारी रखा गया। और इसका परिणाम यह है कि शिवरात्रि के दिन, गंगा आरती से पहले ही समस्त गंगा घाटों की सफाई पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण प्राप्त हो सके।

नगर आयुक्त के निर्देशन में इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए चार नोडल अधिकारी एवं ग्यारह मुख्य सफाई निरीक्षकों को नियुक्त किया गया, जिन्हें अलग-अलग घाटों की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वच्छता कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 15 ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ, 3 लोडर, 3 टिपर तथा 8 CNG वाहन तैनात किए गए हैं।

नगर निगम का इस बार का मुख्य उद्देश्य है कि आज रात्रि में ही समस्त सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे कि श्रद्धालुओं को अगली सुबह एक स्वच्छ, व्यवस्थित और आध्यात्मिक रूप से निर्मल गंगा घाट मिले। यह प्रयास न केवल वर्षों पुरानी कार्यप्रणाली से भिन्न है, बल्कि नगर निगम की उत्तरदायी और आधुनिक कार्यसंस्कृति का परिचायक भी है।

नगर निगम का यह अभिनव प्रयास न केवल स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि श्रद्धालुओं की सुविधा तथा धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने हेतु नगर प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है।

Related Articles

Back to top button