Blog

बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया आचार्य ललितानन्द महाराज का जन्मोत्सव

 

हरिद्वार 12 जनवरी 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द )उमा बिहार सप्त ऋषि चुंगी के निकट श्रीश्याम प्रभु धाम श्रीसिद्ध नाग अर्जुन सेवा सदन ट्रस्ट में भक्तजनों द्वारा परम पूज्य आचार्य ललितानन्द महाराज का 76 वां जन्मोउत्स बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया

इस अवसर पर बोलते हुए आचार्य ललितानन्द महाराज ने कहा गुरुजनों की पावन संगत मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देती है साथ ही गुरुजनों के श्री मुख से निकले पावन वचन इस मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए पंजाबी बाबा महाराज ने कहा हरि का भजन ही इस मानव जीवन की सार्थकता का मूल मंत्र है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी रविंद्र दास महाराज ने कहा इस पृथ्वी लोक पर सतगुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं वे धर्म-कर्म यज्ञ अनुष्ठान भजन कीर्तन पूजा पाठ के माध्यम से हमें सत्य का मार्ग दिखाते हुए ईश्वर तक पहुंचाते हैं ।

गुरुजनों के श्री मुख से निकलने वाला एक-एक वाक्य सत्य होता है तथा भक्तों के लिए कल्याणकारी होता है भक्तों के लिए पथ दर्शक होता है इस अवसर पर महंत गुरमल सिंह महाराज स्वामी रविंद्र दास महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज पंजाबी बाबा महंत शुक्र गिरी महाराज महंत मस्त गिरी महाराज महंत मुरारी दास महाराज महंत तीरथ सिंह महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत महानंद महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज कोतवाल रामदास महाराज कोतवाल रमेशानंद देहरादून बाबा श्याम गिरी महाराज सहित अनेको संत महापुरुष उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!