उत्तराखंड

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में शुरू हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

 

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी एवं वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनीत कुमार के मार्गदर्शन में सत्र 2024-25 के लिए शुरू हुए वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम में पहले दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी जी ने कहा कि जीवन खेलों के बिना अधूरा है और प्रत्येक विद्यार्थी को अपने अध्ययन काल में खेलों के महत्व को समझते हुए इनमें आवश्यक रूप से भाग लेना चाहिए।

बालक तथा बालिका वर्ग के अंतर्गत उक्त सभी खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वॉलीबॉल में बालिका वर्ग से टीम आयुषि एवं बालक वर्ग से टीम जितेंद्र विजयी घोषित किए गए।

बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ बृजेश चौहान, वॉलीबॉल तथा कैरम प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ यशवंत सिंह एवं शतरंज प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ भूपेश चन्द्र पंत ने पहले दिन की सभी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई। इनमें मुख्य रूप से डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ कृष्णा डबराल, डॉ रजनी लस्याल, डॉ० मनोज सिंह बिष्ट, डॉ आराधना राठौर, डॉ आलोक बिजलवाण, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ प्रभात कुमार एवं श्री मदन सिंह का योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉ खुशपाल, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ० निशी दुबे,  नेहा बिष्ट,  संगीता थपलियाल,  स्वर्ण सिंह एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!