
हरिद्वार/रुड़की। एसएसपी के आदेशानुसार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा आज एक अभियुक्त जमशेद उर्फ जग्गू पुत्र अख्तर निवासी जमाईपुरा रामपुर रुड़की को सट्टा डायरी पेन व नगदी 1040 रुपए के साथ रामपुर चुंगी पान के खोखे के पास खाई बाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में कोतवाली गंगनहर पर मुकदमा अपराध संख्या 623/25 धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।




