यूनाइटेड परिवार द्वारा लालकुर्ती में 21-वें वार्षिकोत्सव पर निकाली गई मां भगवती की विशाल शोभायात्रा,भक्तों ने की पुष्प वर्षा
इमरान देशभक्त
रुड़की।यूनाइटेड परिवार के तत्वाधान में लालकुर्ती में आयोजित 21-वें विशाल मां भगवती की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई,जिसमें बैंडबाजों की धुनों तथा भजनों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शोभायात्रा में अतिथि के रूप में पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने मां भगवती की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि मां अपने भक्तों पर असीम कृपा करती है।पिछले दो दशकों से यूनाइटेड परिवार के द्वारा लगातार मां भगवती का जागरण तथा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
यूनाइटेड परिवार के अध्यक्ष नीरज राव ने बताया कि लालकुर्ती से विशाल शोभा निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया तथा यह शोभायात्रा अनेक मार्गों से गुजरी,जहां पर भक्तों द्वारा शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा की गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियों का सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया,जिसमें मां दुर्गा की झांकी को कलाकारों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था।योगेश जमानिया रुड़की की ओर से भोले शंकर व अगोरी के नृत्य को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।अंत में निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने सभी कलाकारों एवं यूनाइटेड परिवारों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर यूनाइटेड परिवार के संरक्षक वीरेंद्र पांडेय,कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा,समाजसेवी नितिन तनेजा,रविंद्र आहूजा,विजय दुआ,
उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता, सचिव अंकुश कटारिया,नीरज गगनेजा,आशीष कन्नौजिया,प्रकाश सिंह बिष्ट,अमन कन्नौजिया,संदीप कुमार,कन्हैयालाल खंडेलवाल,आकाश कन्नौजिया,अमित साहू,विशेष त्यागी,प्रदीप कुमार,नितिन दुआ,नवीन कुमार,अभिषेक कन्नौजिया,सागर कन्नौजिया,सोनू कुमार, रोनित कन्नौजिया,हर्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।यूनाइटेड परिवार की ओर से निवर्तमान मेयर गौरव गोयल का भी पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।