राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार द्वारा “युवा कवियों की दस्तक” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कमल मिश्रा
हरिद्वार। प्रतिष्ठित विद्या विहार अकादमी में राष्ट्रीय कवि संगम, हरिद्वार के तत्वावधान में “युवा कवियों की दस्तक” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा कवियों को मंच प्रदान कर उनकी रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देना और साहित्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विस्तृत संबोधन में कहा कि साहित्य किसी भी समाज की आत्मा होता है और कविता उस आत्मा की सबसे सशक्त अभिव्यक्ति है। ऐसे साहित्यिक आयोजन केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं होते, बल्कि वे समाज को सोचने, समझने और सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है
उन्होंने कहा कि आज के समय में जब युवा पीढ़ी अनेक प्रकार की चुनौतियों और भटकाव का सामना कर रही है, ऐसे में कविता और साहित्य उन्हें संस्कार, संवेदना और राष्ट्रबोध से जोड़ने का कार्य करते हैं। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सामने लाने का जो प्रयास किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। इससे न केवल युवा कवियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि समाज को भी सकारात्मक और सशक्त विचारधारा मिलती है
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि युवा कवियों की रचनाओं में समाज की वास्तविक तस्वीर, पीड़ा, संघर्ष और आशा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। जब युवा अपनी अनुभूतियों को कविता के माध्यम से अभिव्यक्त करते हैं, तो वह समाज में चेतना जागृत करने का कार्य करती है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मंच निरंतर आयोजित होने चाहिए ताकि नई पीढ़ी साहित्य से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि साहित्यिक संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि वे प्रतिभाओं को पहचानें, उन्हें मार्गदर्शन दें और आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएं। राष्ट्रीय कवि संगम इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है और ऐसे आयोजन भविष्य में समाज को वैचारिक रूप से और अधिक मजबूत बनाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि कविता समाज का दर्पण होती है और कवि अपने भावों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य करते हैं। साहित्यिक गतिविधियाँ सामाजिक चेतना को जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं।
विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि कवि सम्मेलन और साहित्यिक आयोजनों से समाज को सकारात्मक दिशा मिलती है। ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी साहित्य से जुड़े।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल मौर्य ने कहा कि कविता समाज की गतिविधियों का सजीव प्रतिबिंब होती है। वर्तमान समय में जब समाज का युवा वर्ग भटकाव की स्थिति में है, तब साहित्यिक गतिविधियों से उन्हें जोड़कर सही दिशा दी जा सकती है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री ने महत्वपूर्ण संगठनात्मक घोषणाएँ करते हुए
मास्टर अरविंद शर्मा को राष्ट्रीय कवि संगम सहारनपुर का जिलाध्यक्ष,
विपिन चौधरी एवं आदित्य शर्मा को राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार का जिला उपाध्यक्ष,
तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार का संरक्षक नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम हरिद्वार के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान किया।
इस आयोजन में अनेक सामाजिक, साहित्यिक एवं शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से
आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह,बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष प्रिय बंधु,किशोर न्याय बोर्ड हरिद्वार के सदस्य आदित्य चौधरी,उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त शिक्षक संघ के महामंत्री अरविंद शर्मा,बहु उदय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार,बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट,हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी,
कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा, मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजवीर कश्यप, गंगोह से नीटू बटार ,वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजेंद्र पालीवाल, कमलदीप सिरोही, ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यकारी सदस्य आजादवीर, आशीष चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मंत्री मुनेशपाल,अशोक कुमार,देहरादून से जसवीर हलधर,कवियत्री महिमा श्री, प्रभात रंजन ,अपराजिता मुक्त,
संस्कार भारती की टीम,
तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
इस अवसर पर स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र, राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी, क्षेत्रीय महामंत्री श्रीकांत श्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी के कर-कमलों द्वारा विभिन्न सामाजिक व साहित्यिक क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
“युवा कवियों की दस्तक” काव्य सत्र में भाग लेने वाले युवा कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया काव्य पाठ करने वाले कवियो मे वृंदा,अभिषेक भारद्वाज,आजाद, वर्षा ठाकुर, निर्भय निश्चल, राघव डबराल, संदीप पंवार, ज्योति शर्मा, अमायरा, कविता बोर, हरेन्द्र माझा एवं सुशील रावत शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन दिव्यांश दुष्यंत ने कुशलतापूर्वक किया। संपूर्ण आयोजन साहित्य, युवा ऊर्जा और सामाजिक चेतना का प्रेरणादायी संगम सिद्ध हुआ।




