गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सभाओं द्वारा काबिज कराए गए पदाधिकारियों के हर असंवैधानिक निर्णय का किया विरोध, साथ ही धरना रहा जारी

कमल मिश्रा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में बुधवार को भी कर्मचारियों का सांकेतिक धरना जारी रहा। इस मौके पर धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि कर्मचारियों का धरना समविश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा पारित रेगुलेशन 2023 को लागू कराने को लेकर है। समविश्वविद्यालय में पूर्णतः केन्द्र सरकार के नियम लागू है तथा विश्वविद्यालय शतप्रतिशत केन्द्र सरकार के अनुदान द्वारा 1962 से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी की मांग है कि केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार समविश्वविद्यालय आर्य सिद्धान्तों पर चलते हुए पूर्व की भांति शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि कर्मचारी समविश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने की दिशा में निरन्तर अग्रसर है जिसके चलते आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है जिससे कि बाहर से आने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज धरना स्थल पर शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा जिससे वार्ता कर कर्मचारियों ने एक स्वर में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संयुक्त बैठक बुलाकर इस विषय पर निर्णय लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम समविश्वविद्यालय में सभाओं द्वारा काबिज कराए गए पदाधिकारियों के हर असंवैधानिक निर्णय का विरोध करते हैं