ऋषिकुल में काली फीती बांधकर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम अनुसार किसी भी अधिकारी द्वारा वार्ता पर न बुला कर समझौता वार्ता न करने के कारण संघ द्वारा प्रथम चरण में दिनाँक 11 मार्च से 14 मार्च तक काली फीती बांधकर अपना कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
15 तारीक को कर्मचारी अपने उत्पीड़न के विरोध स्वरूप गुलाब के फूल देकर अधिकारियों को अहसास दिलाएंगे।
16मार्च को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर तालाबंदी भी की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार और प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी 2 दिनों के लिए बाहर है उसके बाद आकर वो वार्ता के लिए बुलाएंगे तब तक आंदोलन प्रदशर्न चलता रहेगा।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जिलामंत्री राकेश भँवर उपाध्यक्ष मूलचंद चौधरी, सुखपाल सैनी उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, एवं ताजबर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की वर्दी भत्ता, माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी आज तक चतुर्थ श्रेणी कर्मियों, उपनल, पी आर डी ठेका के सफाई कर्मचारियों को कोविड प्रोहत्साह भत्ता नही दिया गया जिन्हें मिलना चाहिए था किंतु चिकित्सा अधिकारियों और एन एच कर्मियों को 10,000 रुपये दे दिया गया किंतु जिन्होंने अग्रिम पंक्ति में कार्य किया उन्हें कुछ भी नहीं मिल पाया जो कि अत्यंत अन्याय पूर्ण रवैया है।
कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान,कर्मचारियों की वेतन विसंगति, सेवनिवर्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान न किया जाना,कावड़ मेला भत्ता न दिया जाना मांगे जो जनपद के स्तर अधिकारियों के द्वारा किया जा सकता है किंतु इसके लिए भी संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है जो कि न्यायोचित प्रतीत नही होता है।
दिनाँक 12 मार्च को काली फीती बांधकर प्रदर्शन ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सा लय में किया जायेगा ।
काली फीती बांधकर प्रदर्शन करने वालों में दिनेश लखेडा, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, सुरेंद्र, कामेंद्र सिंह,मूलचंद चौधरी, सुखपाल सैनी, पप्पू सैनी, संदीप शर्मा, अवनीश, पवन, छत्रपाल सिंह, जयनारायण, ताजबर सिंह, संतोष कुमारी, अजय रानी, मुन्नी देवी, रजनी, योगेश्वरी, पूनम,रजत, मुकेश,इत्यादि थे।