उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंबागेश्वर

परीक्षा केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि — जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

बागेश्वर 13 नवम्बर 2025। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक ली। बैठक में नए परीक्षा केंद्रों के प्रस्ताव, संवेदनशील केंद्रों और दूरस्थ क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक केंद्र पर आवागमन, बिजली-पानी, बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं की समय पर जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।

मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6444 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाइस्कूल में 1637 बालक और 1560 बालिकाएं, जबकि इंटरमीडिएट में 1534 बालक और 1713 बालिकाएं परीक्षा देंगे। इनमें से 10 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किए गए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन. एस. नबियाल, सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!