हरिद्वार
मेयर किरण जैसल द्वारा दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जारी
क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान मेयर ने सफाई कर्मियों को वितरित की पानी की बोतल

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने हेतु मेयर किरण जैसल का क्षेत्रों में भ्रमण जारी है । बताते चले कि आज भी मेयर ने कनखल और जगजीतपुर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस अवसर पर उन्होंने मौके पर सफाई निरीक्षकों से कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं पर भी गंदगी न दिखाई दे।
उन्होंने कहा कि आजकल बरसात का मौसम चल रहा है गंदगी एकत्र होने बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है ।
इसी लिए आम जनता की सुरक्षा दृष्टि से शहर में सफाई होना बेहद जरूरी है। जिससे बीमारी न फैल सके।
इसी अवसर पर मेयर किरण जैसल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लगे सफाई कर्मियों पानी की बोतल भी वितरित की।
भ्रमण के दौरान उनके साथ पीआरओ राजीव जोशी मौजूद रहे।