हरिद्वार

मेयर किरण जैसल ने  हरकी पौड़ी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  में किया सफाई व्यवस्था का  निरीक्षण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार । कांवड़ मेले  की  समाप्ति के बाद मेयर किरण जैसल ने हरकी पौड़ी, गऊघाट ,अन्य विभिन्न घाटों  एवं शहर  का  निरीक्षण  किया । जहां जहां पर भी गंदगी दिखाई दी  उक्त क्षेत्रों के संबंधित अधिकारी एवं सफाई निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि हमारे निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारी कांवड़ मेले के शुरू होते ही अपने अपने क्षेत्रों की व्यवस्था में लगे हुए है।उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक ओर अधिकारी गण बधाई के पत्र है जिन्होंने कांवड़ मेले का दौरान सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने ने जीतोड़ मेहनत की ।

कांवड़ मेले के उपरांत गंदगी होना लाजमी है लेकिन  सफाई व्यवस्था के  लिए  हमारी निगम की पूरी टीम लगी हुई है

Related Articles

Back to top button