कांवड़ मेले में मैनपावर आपूर्ति में लापरवाही पर नगर आयुक्त ने आर के एंड कंपनी को भेजा नोटिस
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने हेतु सफाई निरीक्षकों को दी चेतावनी
कमल मिश्रा
हरिद्वार, 18 जुलाई 2025।
कांवड़ मेला 2025 के अंतर्गत नगर निगम हरिद्वार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छता और व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में नगर आयुक्त श्री नंदन कुमार (IAS) द्वारा आरके एंड कंपनी को मैनपावर आपूर्ति में लापरवाही बरतने के कारण औपचारिक नोटिस जारी किया गया है।
दिनांक 18 जुलाई को बैरागी कैंप, कनखल क्षेत्र एवं पुल जटवाड़ा क्षेत्र में मेला व्यवस्थाओं की प्रगति के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि संबंधित फर्म द्वारा निर्धारित संख्या में कर्मचारी उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिससे सफाई व्यवस्था बाधित होने की आशंका उत्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा फर्म को पूर्व में ही स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि दैनिक रूप से प्रत्येक पाली में नियुक्त कर्मचारियों की उपस्थिति का विवरण WhatsApp ग्रुप के माध्यम से साझा किया जाए, ताकि समुचित मॉनिटरिंग की जा सके। बावजूद इसके, फर्म द्वारा इसमें निरंतर लापरवाही बरती जा रही थी।
उक्त स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया है। साथ ही, संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षकों को भी चेतावनी जारी की गई है कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति का नियमित सत्यापन करें तथा अनुपस्थिति की स्थिति से निगम को समय पर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
नगर निगम का स्पष्ट निर्देश है कि सभी एजेंसियाँ और पर्यवेक्षक अधिकारी मेला अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण मिल सके।