रुड़की

एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी की ऐतिहासिक जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, प्रदेशाध्यक्ष काजमी का किया स्वागत

वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त 

रुड़की।ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (उत्तराखंड) के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की तीन लाख से अधिक मतों से जीत ऐतिहासिक जीत है। हैदराबाद की जनता ने उन्हें इतने भारी मतों से जीत दिलाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह केवल मुसलमानों के ही नहीं,बल्कि हिंदू समाज के भी प्रिय पार्टी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दिन-रात हैदराबाद की जनता के लिए उनके दुख सुख में हर समय खड़े रहते हैं,इसी कारण वहां की जनता उन पर पूरा भरोसा करती है।

डॉक्टर काजमी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का ओवैसी की ऐतिहासिक जीत से मनोबल बढ़ा है तथा आगामी होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बहुत जल्दी ही उत्तराखंड में कार्यक्रम तय किया जाएगा तथा बड़े-बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।उनकी हमेशा ही पार्टी दबे-कुचले लोगों शोषितों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई हर स्तर पर लड़ती रहेगी और इस वर्ग के लोगों का कहीं भी उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष की ऐतिहासिक जीत को लेकर ए आई एम आई एम कार्यालय पर डॉक्टर नैयर का फूल वाला के साथ जोशी से स्वागत किया गया तथा बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की बधाई दी।इस अवसर पर बाबर अली,मोहम्मद जावेद,प्रदेश सचिव परवेज अली,अरशद अली,बादशाह,राव असवत पनियाला,मोहम्मद आरिफ,मोहम्मद मुस्तकीम,मुस्लिम,मोहम्मद कैफ,जावेद,मोहम्मद फैजान,सद्दाम अली आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button