हरिद्वार

एड्स दिवस पर अन्नेकी एवं आत्मालपुर बोंगला क्षेत्र में व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

बहादराबाद, 2 दिसम्बर 2025। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन (PPHF) द्वारा बहादराबाद ब्लॉक के अन्नेकी और आत्मालपुर बोंगला क्षेत्र में एक सशक्त एवं जन-सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान संचालित किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग और समुदाय की उत्साही भागीदारी के साथ अत्यंत सफल रहा।

कैंप के माध्यम से महिलाओं को  दी गई एचआईवी/एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी

जागरूकता टीम ने क्षेत्र के दो से तीन प्रमुख स्थलों पर महिलाओं को समूहों में एकत्रित कर एचआईवी/एड्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इसमें एचआईवी संक्रमण के कारण, संक्रमण से बचाव और रोकथाम, मिथक बनाम वास्तविकताएँ

गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सावधानियाँ, जांच एवं उपचार सेवाओं की उपलब्धता, सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध निःशुल्क परीक्षण सुविधाएँ, जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

महिलाओं को यह भी बताया गया कि एड्स से संबंधित गलत धारणाएँ सामाजिक दूरी बढ़ाती हैं, इसलिए वैज्ञानिक तथ्यों की सही समझ अत्यंत आवश्यक है।

गर्भवती एवं धात्री महिलाओं पर विशेष फोकस

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय की सबसे संवेदनशील श्रेणी यानी गर्भवती व धात्री महिलाओं तक स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाना रहा। इस दौरान उन्हें गर्भावस्था के दौरान नियमित ANC जांच, आयरन, फोलिक एसिड व कैल्शियम का नियमित सेवन, टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, HIV संक्रमण से बचाव और जांच की, आवश्यकता, स्तनपान के महत्व, जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।

बच्चों व किशोरियों में पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता

मिशन सुनहरा कल टीम ने बच्चों और किशोरियों को भी सत्रों के माध्यम से संतुलित आहार और सही खानपान से जुड़ी जानकारी दी। उन्हें पोषक तत्वों के महत्व, एनीमिया रोकथाम, स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य, Junk food से बचने शारीरिक सक्रियता और नियमित दिनचर्या के बारे में जागरूक किया गया। किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता एवं हेल्थ से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई।

समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता का विस्तार

इस जागरूकता कार्यक्रम से बहादराबाद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी का व्यापक प्रसार हुआ है। लोगों ने स्वास्थ्य टीम द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से सुनते हुए कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे, जिनका संतोषजनक समाधान टीम ने मौके पर ही किया। इससे समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और सहभागिता दोनों बढ़ रहे हैं।

 

*विभागीय सहयोग से कार्यक्रम बना और प्रभावी*

 

यह पूरा अभियान स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित किया गया। दोनों विभागों की सहभागिता के कारण कार्यक्रम न केवल सुव्यवस्थित रहा, बल्कि लक्षित समुदायों तक अधिक प्रभावी रूप में पहुँच सका।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग और PPHF टीम की सक्रियता से यह पहल बहादराबाद ब्लॉक में— रोग निवारण, कुपोषण में कमी, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं के उपयोग में वृद्धि, समुदाय आधारित स्वास्थ्य प्रबंधन जैसे लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हो रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!