Blogहरिद्वार

रानीपुर पुलिस टीम ने पकड़े  दो मोबाइल झपट्टामार

कमल मिश्रा 

हरिद्वार।  प्राप्त जानकारी के अनुसार  4अक्टूबर को थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार  ने  पथरी पावर हाउस के समीप राह  चलते हुए पंकज  सिंह  पुत्र  दर्शन सिंह, निवासी दादूपुर  गोविंदपुर का  मोबाइल छीनकर भाग गए।  जिस संबंध में पंकज  सिंह द्वारा अज्ञात  चोर के खिलाफ रानीपुर कोतवाली  में रिपोर्ट दर्ज कराई गई  थी।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए । रानीपुर पुलिस टीम  द्वारा सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल करने के उपरांत मुखविर की  सूचना पर नहर पटरी रोड पर जमालपुर जाने वाले तिराहे से  सुहैल पुत्र अनवर निवासी ग्राम दादूपुर रानीपुर  कोतवाली और   जुबेर पुत्र रहीश निवासी मण्डी धनोरा थाना नई मण्डी जनपद सहारनपुर  को बाइक के साथ  गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button