हरिद्वार

रोटरी क्लब एवं आईआईटी रुड़की ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान,प्लास्टिक के प्रति लोगों को किया जागरूक

इमरान देशभक्त 

रुड़की।रोटरी क्लब मिडटाउन ने आईआईटी रूड़की और नगर निगम रूड़की के सहयोग से स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया।प्रातः चले इस अभियान की शुरुआत आंचल डेयरी से शुरू होकर आईआईटी मुख्य गेट और जामुन रोड को जोड़ने वाले क्रॉसिंग पर सम्पन्न हुई। अभियान के दौरान न केवल गलियों की सफाई की गई,बल्कि जामुन रोड के निवासियों और आम जनता को प्लास्टिक के सही निपटान और घर में कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया।स्वच्छता अभियान में शामिल समाजसेवी एवं भाजपा के जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा समय-समय पर नगर भर में जो स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वह सराहनीय तो हैं ही,इस अभियान से लोगों में जागरूकता भी आती है।

उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए जहां नगर निगम लगातार प्रयासरत रहता है,वही आमजन को भी चाहिए कि वह भी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।अभियान में शामिल स्वयंसेवकों ने लोगों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने और कचरा अलग-अलग करने के फायदे समझाए।सभी प्रतिभागी एकजुट होकर,साफ-सुथरे और हरे-भरे मोहल्ले के लिए काम करते नजर आए।सभी के सामूहिक प्रयासों और उत्साह ने सेवा भावना को उजागर किया।इस अभियान में रोटरी रूड़की मिडटाउन के 20 से ज्यादा सदस्य,आईआईटी रूड़की के डॉ०एएस मौर्या व अट्ठारह छात्रों की उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी की।रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश और उनकी पत्नी शालिनी प्रकाश ने भी अभियान में भाग लेकर कार्यक्रम में भाग लेकर सबका मनोबल बढ़ाया।

प्रोजेक्ट चेयर समीक्षा जैन और कनिका गुप्ता के नेतृत्व में क्लब अध्यक्ष डॉ०विकास त्यागी,क्लब सचिव अनुभव गुप्ता,शोरब जैन,ऋचा अहलावत,राजीव धम्मी,ऋतिका गुप्ता,सारिका सिंघल, सुधांशु गोयल,डॉ०सुधीर चौधरी,विवेक कुमार गुप्ता,राजेश गुप्ता,हिमांशु पुंडीर,नेहा सिंह और डॉ०नवनीत शर्मा ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।रोटरी रूड़की मिडटाउन के सभी सदस्यों ने नारा दिया कि “आइए,हम सब मिलकर रूड़की को और स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!