हरिद्वार

वार्ड 58 से भाजपा किसे बनाएगी अपना पार्षद प्रत्याशी , प्रत्याशी पुरुष होगा या फिर महिला

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। वार्ड 58 से भाजपा से चुनाव हेतु पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट में भी 3 से 4 नाम जुड़ चुके है जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संदीप प्रधान,  विधायक के खास कहे जाने वाले विपिन शर्मा और महिला विंग की ओर से विमला ढ़ोंडियाल ने आवेदन किया है ।

सभी प्रत्याशियों में लव शर्मा की भी मजबूत दावेदारी के पायदान पर खड़े  है क्योंकि उनकी भाजपा ओर हरिद्वार संगठन में  उनकी अच्छी पकड़  बताते है।

वहीं महिला प्रत्याशी भी अपनी स्थिति मजबूत बता रही है।

अब देखना होगा कि भाजपा वार्ड 58 से किसको अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाती है। हालांकि अभी कांग्रेस प्रत्याशी का अता पता भी नहीं है

क्या कहती है क्षेत्र की जनता

बारे में जनता की राय ली गई तो लोगों का कहना है कि हमें ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो वार्ड की समस्याओं का निराकरण करा सके, वार्ड के विकास हेतु योजनाओं के मुद्दों को निगम के सदन में रख सके।

पहले पार्षद का चेहरा भी जनता भूल गई है क्योंकि पिछले 5 वर्षों में चुनाव के बाद उन्होंने क्षेत्र की ओर पलटकर भी नहीं देखा।

देखना होगा कि भाजपा पार्षद की पिछले 5 वर्षों की अनदेखी के कारण चुनाव  में क्या फर्क पड़ता है किसे मिलता है लाभ और किसे होती है हानि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!