हरिद्वार

भाजपा महिला नेत्री विमला ढोंढियाल के नेतृत्व में  किया गया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार । रानीपुर मंडल उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला ढोंढियाल के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने आर्यनगर चौक पर तीर्थ नगरी में पधारे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी का पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर विमला ढोंढीयाल ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा की लहर है। केंद्र और राज्य की सरकार के तत्वाधान में निरंतर विकास कार्यों की गंगा बह रही है । उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से ही आज देश में राम मंदिर की स्थापना हो पाई हैं यह हम भारतीयों के लिए एक बड़े ही गर्व की बात है।

 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के स्वागत में एकत्र भाजपा नेत्रीउन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम कड़ी मेहनत के साथ एकजुट होकर हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजई बनाकर एक बार पुनः भाजपा 400 पार ने नारे को सफल बनाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रीता चमोली , रेनू शर्मा, प्रीति गुप्ता, शर्मिला बगवाड़ी , मन्नू रावत, हंसी कंसेरी , सुषमा रावत, कमला देवी आदि महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!