स्वामी यतीश्वरानंद के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर विपक्षी दलों में खलबली
2027 के चुनाव में तीसरी बार पुनः बनेगी भाजपा सरकार- स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जो कि भाजपा में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं । स्वामी यतीश्वरानंद के कार्यालय में जनपद के अधिकांश लोग आज भी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं स्वामी यतीश्वरानंद सभी लोगों के समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी एवं संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हैं।
स्वामी यतीश्वरानंद की इसी कार्यशैली और जनता के प्रति ऐसी श्रद्धाभाव के कारण आज वो जनप्रिय नेता बन चुके है।
इसी लोकप्रियता ओर पार्टी के लिए सक्रियता को देखते हुए संघ, केंद्र शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने उत्तराखंड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है ।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मैं एक संत होने के साथ साथ भाजपा का एक सच्चा सिपाही ओर जनसेवक हूं।
मैं शीर्ष के सभी नेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे उपरोक्त जिम्मेदारी सौंपी है।


