हरिद्वार

पहलगाम के आतंकी हमले में मृतकों की आत्म शांति के लिए कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

निर्दोष पर्यटकों की हत्या पाकिस्तानी आतंकियों की कायराना मानिसकता-निशा नौड़ियाल

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार, 26 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गम और गुस्सा कम नहीं हो रहा है। वार्ड 16 शिवलोक की पार्षद निशा नौड्यिाल व समाजसेवी राकेश नौड़ियाल के नेतृत्व में लोगों ने शिवलोक कालोनी टावर पर कैंडल जलाकर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पार्षद निशा नौडियाल व समाजसेवी राकेश नौडियाल ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने अपनी कायरना मानसिकता का परिचय दिया है। सरकार को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए। पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके। दुर्गेश खन्ना व शिवकुमार ग्रोवर ने कहा कि अस्तित्व में आने के बाद से ही पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को अस्थिर करने के प्रयास कर रहा है। पाकिंस्तान की हरकतों को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का व रानी राजपूत ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की हत्या कर पाकिस्तान ने भारत की आत्मा पर हमला किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कदम उठाने के साथ उसे सैन्य सबक भी सिखाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button