आधी रात्रि मंगलौर पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार , अन्य फरार

हरिद्वार / मंगलौर । मंगलौर पुलिस द्वारा रात्रि में नहर पटरी में चेकिंग के दौरान काले रंग की बिना नंबर संदिग्ध क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया गया तो तभी उक्त संदिग्ध वाहन के चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर के पुलिस पर फायरिंग झोंक दी । इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्त गणों को सरेंडर करने का पूर्ण मौका दिया क्या परंतु अभियुक्त पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के गोली लगी जबकी अन्य फरार बदमाश फरार हो गए । जिनकी तलाश में कॉबिंग जारी है।
बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा। गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकली है।
कौन है ये अपराधी
पुलिस ने बताया कि पूछताछ की प्रथम दृष्टया जानकारी में बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 है जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज हैं। यह भी ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस प्रयास कर रही थी।
आरोपी के पास से मिले अवैध हथियार
आरोपी कोतवाली मंगलौर से धारा 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, 02 खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ओर कोतवाली निरीक्षक द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।