मेला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
फार्मेसी अधिकारी होते है चिकित्सालय की रीड- डॉ राजेश गुप्ता
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। 25 सितंबर 2024 को विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मेला चिकित्सालय हरिद्वार के सभागार में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता डा राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार ने की और संचालन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुख्य फार्मेसी अधिकारी एस पी चमोली ने किया।
भारत में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के जनक प्रो0एम एल श्रॉफ को माना जाता है उनको फादर ऑफ फार्मेसी इंडिया और फादर ऑफ इंडियन फार्मेसी एजुकेशन के नाम से भी जाना जाता है उनके जन्मदिन पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने नेशनल फार्मेसी डे घोषित किया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा हमारे फार्मेसी अधिकारी चिकित्सालय की रीड है इनके बिना चिकित्सालय की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना संभव नहीं हो पाता है उन्होंने फार्मेसिस्ट दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी।
मुख्य संयोजक एस पी चमोली ने कहा कि विश्व फार्मेसिस्ट दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व के हर कोने में जनता के स्वास्थय को बेहतर बनाने में फार्मेसिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने उनकी वकालत करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रोगियों को दवाओ का उचित उपयोग खुराक देने के लिए उसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए किया गया।
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर मेला चिकित्सालय हरिद्वार के सभागार में सर्वप्रथम एम एल श्रॉफ के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा राजेश कुमार गुप्ता को गमला और माला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
श्री प्रकाश उनियाल मुख्य फार्मेसी अधिकारी को best farmisist of the year घोषित किया गया और उनको शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर सभी संवर्गो से अधिकारी कर्मचारियों में डा विवेक तिवारी, मेट्रन राकेश अग्रवाल, श्रीमती मंजू रावत, श्री दिनेश लखेड़ा,श्री केदार बिष्ट, सुपरवाइजर बिजेंद्र को माल्यार्पण, मोमेंटो, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट कन्हैया शर्मा को बेस्ट प्रशिक्षु के लिए सम्मानित किया गया
विश्व फार्मेसिस्ट दिवस पर सभी अधिकारियों डा विवेक तिवारी, डा मनोज दिवेदी, डा राजीव रंजन तिवारी, डा मनीष कुमार, डा प्रदीप बिष्ट, डा निशा भारद्वाज, फार्मेसी अधिकारी श्री अमर सिंह नेगी, श्री बिरेंद्र शर्मा, श्री विजयानंद मेट्रन श्रीमती राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर हेमन्ती, सुनीता आर्य, पूनम पयाल, बबीता, अंजू पुंडीर, श्रीमती मंजू रावत, ज्ञान सिंह रावत, संजीव जोशी, संदीप रावत, महेश कुमार, अजय रानी, राकेश कुमार, केदार सिंह, खुशीपाल, संगीता, संध्या, संदीप शर्मा एवम इनके साथ साथ प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट इत्यादि शामिल रहे
मुख्य संयोजक एस पी चमोली सह संयोजक बिरेंद्र शर्मा ने सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने विश्व फार्मेसिस्ट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट संवर्ग के साथ में वार्ड बाय कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं जब तक चिकित्सालय है तब तक ये चलता रहेगा । सभी फार्मेसी अधिकारियों को पुनः बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।