हरिद्वार

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर चिन्मय महाविद्यालय में प्रधानमंत्री के मिशन  टीबी मुक्त भारत  पर कार्यशाला का आयोजन 

हरिद्वार 24 मार्च 2025 । चिन्मय डिग्री कॉलेज में टीबी हारेगा व देश जीतेगा की तर्ज पर प्रधानमंत्री के  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिनिधि डॉक्टर सलीम द्वारा कार्यशाला का आयोजन के माध्यम से टीबी के शुरुआती लक्षण  के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में डॉक्टर सलीम ने कहा कि टीबी के लक्षणों जैसे लगातार दो हफ्ते या उससे ज्यादा खांसी, वजन कम होना, भूख कम लगना, बुखार, रात को पसीना आना, छाती या पीठ का दर्द, थूक में खून आना है लेकिन  टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है।

उन्होंने सरकारी सुविधाओं को भी विस्तार से समझाया कि टीबी संबंधित लक्षण दिखने पर नजदीक के अस्पताल में जाकर बलगम की जांच करवाए व पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें मुफ्त दवा उसके घर के पास नजदीक पहुंचा दी जाती है। 6 महीने दवा खाने वाले मरीज को मुफ्त दवा ₹1000 हर माह सरकार की ओर से डाइट मनी  भी दी जाती है। सलीम  ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उनका क्षय पोर्टल में निक्षय मित्र पंजीकृत टीवी की रोगियों की पोषण सहायता 6 महीने से 3 वर्ष तक कर सकता है। क्षय रोग से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 18 00 11 6 66 पर प्राप्त की जा सकती है ।

विश्व क्षय रोग दिवस 2025 को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आए हुए प्रतिनिधियों के साथ मिलकर रैली निकाली तथा टीबी उन्मूलन कि लिये अपना भरपूर सहयोग देने की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!